Dunia Chale Na Shri Ram ke Bina Lyrics in Hindi


The song दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना beautifully encapsulates the divine relationship between Lord Ram and Hanuman. It highlights the essence of devotion, loyalty, and interdependence, showcasing that the world cannot function without Lord Ram, and even Ram depends on the unwavering support of Hanuman.

Dunia Chale Na Shri Ram ke Bina

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।

जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
रावन मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना॥

लक्षण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥

सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिला ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना॥

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥